युवा प्रतिभागियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 27 अक्टूबर: देश की लोक परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने तथा युवाओं में राष्ट्रीय एकता एवं जागृति की भावना को सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से हरियाणा सरकार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 6 एवं 7 नवंबर को डीएवी शताब्दी कॉलेज के सभागार में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 16 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 5 नवंबर तक ‘माई भारत’ पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण करवा सकते हैं तथा प्राप्त यूनिक आईडी के साथ अपना आवेदन पत्र राजकीय आईटीआई फरीदाबाद में जमा करवाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी जिला फरीदाबाद के स्थायी निवासी हों तथा 1 सितंबर 2025 को उनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव में कुल 10 विधाओं-साइंस मेला, लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, वाद्य यंत्र (एकल एवं समूह) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रुपे प्रतियोगिता में अधिकतम 13 प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे तथा प्रस्तुतियां ऐसी विधाओं में दी जाएंगी जो लोक परंपरा के संरक्षण में सहायक हों और लुप्त होने के कगार पर हों।
पुरस्कार वितरण संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समूह श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100 रूपये प्रति प्रतिभागी (अधिकतम 31,े000 रूपये) तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2100 रूपये प्रति प्रतिभागी (अधिकतम 21,000 रूपये) की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और जिला का गौरव बढ़ाएं। जिला स्तरीय विजेता टीमें राज्य एवं तत्पश्चात राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त करेंगी।




