Metro Plus News
फरीदाबाद

कालीबाड़ी ने लगाया थैलासीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: कालीबाड़ी सेक्टर-16 ओर फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसिमिया के सौजन्य से थैलासीमिया बच्चों के लिए कालीबाड़ी सेक्टर-16 के प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालीबाड़ी के प्रधान डॉ. प्राणजित भौमिक ने आश्वस्त किया की फरीदाबाद कालीबाड़ी में हर चार महीने बाद एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि थैलासीमियाग्रस्त बच्चों व जरूरतमंदो को समय पर रक्त मिल सके।

फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर-16 के महासचिव ए.के. पण्डित बताया कि कालीबाड़ी में आगे से ना सिर्फ रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा बल्कि साथ-साथ थैलासीमिया के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहेंगे ताकि थैलासीमिया पर काबू पाया जा सके। कार्यक्रम में इनरव्हील 301 की अनिता जैन द्वारा बच्चों को ब्लड चढ़ाने के लिये नि:शुल्क फिल्टर दिये गए।

इस अवसर पर एक हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर की एक खासियत यह थी कि अधिकतर रक्तदाता बंगाली समुदाय के थे।

फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसिमिया के रविंद्र डुडेजा ने बताया की संस्था का हमेशा प्रयास रहा है कि नए रक्तदाताओं को अपने साथ जोडऩा।

इस अवसर पर छोटे बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसका विषय भी रक्तदान था। सभी बच्चों को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हैरिटेज की प्रधान अलका गर्ग ने उपहार दिए।

कार्यक्रम में डॉ. गुप्ता, अमित गर्ग, अनीता जैन, जेके भाटिया, आरपी हंस, सरला कटारिया, प्रेमलता, किशन रतरा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में कालीबाड़ी के महासचिव एके पंडित ने सभी आये अतिथियों का धन्यवाद किया।


Related posts

सृजन 2018 रोटरी सेक्रेटरी ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्पन्न

Metro Plus

प्ले स्कूल चलाने वालों के लिए क्या आई नई गाइडलाइन? देखें!

Metro Plus

लालबत्ती पर मोदी की बड़ी चोट मिला योगी का साथ बोले हमारे लिए हर भारतीय वीआईपी है

Metro Plus