सोनिया शर्मा
पलवल, 14 नवम्बर: महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आज जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद अशोक कुमार मीणा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक व अभिभावक बच्चों में नैतिक संस्कार उत्पन्न करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं होती है, हमे जरूरत है, उन प्रतिभाओं को समय पर पहचानकर प्रोत्साहन देने की, जिससे बच्चें सही मार्ग चुनकर अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें। उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक रहते हैं लेकिन अपने कत्र्तव्यों से विमुख रहते है। इसलिए हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी जागरूक एवं निष्ठावान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे का सर्वागिंण विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाएं दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला पलवल में आईआईटी व पीएमटी जैसी अन्य उच्च स्तरीय परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था व ई-लाईबे्ररी की व्यस्था की जाएगी। जिससे जिला के बच्चों को उच्चस्तरीय कोचिंग के लिए बाहर न जाना पड़े।
इस अवसर जिला बाल कल्याण परिषद् की चेयरपर्सन जूही कांवत मीणा ने कहा अभिभावक अपने बच्चों में छुपी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बेटों के बराबर ही बेटियों को भी शिक्षित करें, ताकि एक सुदृढ़ और शिक्षित समाज का निर्माण हो सके ।
बाल दिवस समारोह में गत् 17 सितम्बर को आयोजित की गई राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता तथा 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुस्कृति किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पे्रम कुमार यादव मुख्य अतिथि स्वागत व्यक्त करते हुए आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। मंच का संचालन जसबीर सिंह तेवतिया ने किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, प्रोग्राम ऑफिसर एसएल खत्री, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० महेश, प्रधानाचार्य धतीर गोविन्द तायल,लेखाकार मनोज गोयल, प्रोग्राम सुपरवाईजर रामेश्वर रावत, प्रवक्ता बलबीर सिंह सहित अभिभावकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।