Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिस अस्पताल में होगी अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रशासन वहां करेगा छापेमारी! जाने क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 29 अक्टूबर: जिले में लिंगानुपात सुधार की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि भु्रण लिंग जांच और कन्या भु्रण हत्या जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे गंभीर मामलों में नियमित छापेमारी की जाए और साथ ही छापेमारी की संख्या में और अधिक वृद्धि की जाए।

ADC ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अवैध रूप से MTP किट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। यह निर्देश एडीसी ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में लिंगानुपात सुधार हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सम्बंधित विभाग नैतिक जिम्मेदारी के साथ लिंगानुपात में सुधार की दिशा में चल रहे प्रयासों को निरंतर गति देने का कार्य करे। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां लिंगानुपात असंतुलित है, वहां क्षेत्र समर्पित अभियान चलाए जाएं।

ADC सतबीर मान ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संबंधित विभाग मॉनिटरिंग प्रणाली को मजबूत करें और नियमों की अवहेलना करने वालों पर तुरंत कार्यवाही करें। इसके साथ ही, इस सामाजिक पहल में योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की समुचित जांच के निर्देश:-

बैठक में ADC ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कम लिंगानुपात वाले गांवों में गर्भवती के पंजीकरण व अन्य सबंधित मानकों की सघन निगरानी आवश्यक है ऐसे गांवों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करें और प्रत्येक स्तर पर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

ADC सतबीर मान ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने हेतु समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना होगा। बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और सम्मान तक सभी पहलुओं पर सजगता से कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भु्रण लिंग जांच और कन्या भु्रण हत्या की रोकथाम सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। जिसमें समाज के प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है।

बैठक में SDM बडख़ल त्रिलोक चंद, SDM बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, ACP सेन्ट्रल राजीव कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ० मान सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ० हरजिंदर, डिप्टी सीएमओ डॉ० ए.के. यादव, जिला न्यायवादी सत्येंदर कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ मिनाक्षी चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Related posts

विधायक राजेश नागर ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार? देखें!

Metro Plus

INNERWHEEL क्लब की जोड़ी ने जीता बॉलीवुड डांस में First Prize

Metro Plus

आखिर क्यो? थैलासिमिया बच्चो की संख्या फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा

Metro Plus