Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता रखें अधिकारी: DC विक्रम सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad, 31 अक्टूबर: हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत DC विक्रम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और समस्याओं का निपटान प्रभावी, स्थायी और पारदर्शी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि शिकायतों की एंट्री सटीक, स्पष्ट और वास्तविक स्थिति के अनुरूप दर्ज की जाए। ताकि मुख्यालय स्तर पर वही शिकायतें पुन: खुलने की स्थिति न बने। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर अधिकारी अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत शिकायतों की पूरी जानकारी रखे तथा उनके समाधान की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा भी करते रहे।

DC विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला स्तर तक मामलों की समीक्षा की जा रही है। ऐसे में समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल में आने वाली समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें। शिकायतों के निपटारे में केवल प्रशासनिक या कानूनी पहलुओं पर ध्यान देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसमें मानवीय दृष्टिकोण और व्यावहारिक संवेदनशीलता को भी समान रूप से शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि समस्याओं का समाधान इस प्रकार किया जाए, जिससे नागरिकों को वास्तविक राहत और संतोष प्राप्त हो सके।

बैठक में ADC सतबीर मान, CEO जिला परिषद शिखा, SDM बडख़ल त्रिलोक चंद, SDM फरीदाबाद अमित कुमार, SDM बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, DCP ऊषा, CTM अंकित कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Related posts

रोटरी क्लब ग्रेस और भारत विकास परिषद् ने लगाया रक्तदान शिविर, 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया

Metro Plus

मानव रचना सेंटर फोर फॉरन लैंगवेज ने सेकेंड बैच की शुरुआत के लिए हवन का किया आयोजन

Metro Plus

उद्योगपति अमरजीत चावला ने किया संतों के गुरुद्वारा सोसायटी को कटघरे में खड़ा, जानिए कैसे?

Metro Plus