Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 31 अक्टूबर: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में थाना ओल्ड क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़की को गाडी में बैठा कर ले जाने तथा दुष्कर्म करने के मामले में थाना ओल्ड की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को एक युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर को शाम के समय 3 से 4 लड़के उसकी बहन को गाडी में बैठाकर ले गए और उसकी बहन के साथ गलत काम किया। जिस बारे उसकी नाबालिग बहन ने उसको बताया है। जिस पर थाना ओल्ड की टीम ने पोक्सो व BNS की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तकनीकी सहायत व मुखबर तंत्र की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना ओल्ड की टीम ने मुख्य आरोपी पंकज वासी गांव गोरा थाना छाता मथुरा उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक डाईवर है, करीब डेढ/दो महीने पहले पीडि़ता व उसका पिता आरोपी के ट्रक में बैठ कर आया था। जिस कारण उसके पास पीडि़ता के परिवार का नंबर था और उसने अपना नंबर व इंस्टाग्राम आईडी पीडि़ता को दे दी और उसकी पीडि़ता से फोन व इंस्टाग्राम पर बात होती थी। 26 अक्टूबर को फोन पर बात कर वह फरीदाबाद एक काली गाड़ी में आया था। उसके साथ दो युवक और भी थे। उसने शाम के समय पीडि़ता को अपनी गाड़ी में बैठाया और वहां से चले गए। रास्ते में छाता के पास आरोपी ने अपने दोनों साथियों को रास्ते में उतार दिया और गाड़ी में लड़की को लेकर वृंदावन चला गया। जहां से वह वापिस फरीदाबाद आया और रास्ते में उसने लड़की के साथ गलत काम किया और फिर सुबह करीब 3 बजे पीडि़ता को उसके घर के पास छोड़ दिया।
आरोपी को कल माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।




