Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रेडक्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो सेवा के साथ मानवता भेदभाव व स्वैच्छिक सेवा भाव से आमजन के भाव जगाती हैं: अंशु सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 11 नवंबर: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष व महेश जोशी, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से 11 नवंबर से 15 नवंबर तक राजकीय राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-3 फरीदाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें 20 विद्यालय से 100 विद्यार्थी व 20 जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है।

इस शिविर का उद्वघाटन मुख्य अतिथि अंशु सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित तथा रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य छात्रों के हाथों में होता है जिस देश का छात्र जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा रेडक्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची रजनी ने सभी उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए। एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन में सफलता की ओर अग्रसर रहता है ।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उप-अधीक्षक पुरषोत्तम सैनी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया उनके द्वारा रेडक्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन् 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इशांक कौशिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया जैसा की सब लोग जानते है की पर्यावरण हमारे जीवन के लिए एक अहम घटक है। एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। आदर्श नागरिक होने के नाते हम सबका पहला कर्तव्य है की हम पर्यावरण के महत्व को समझें और उनको दूषित और नष्ट होने से बचाएं।

एमसी धीमान प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता रेडक्रॉस सोसाइटी ने रेडक्रॉस के द्वारा किए जा रहे मानवहित के कार्यों के बारे में बताया, तथा उन्होंने सभी छात्रों से रैडक्रॉस के साथ बतौर स्वयंसेवक जुडऩे का आह्वान किया ताकि जनकल्याण कार्यो में उनकी भागीदारी हो सके।

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता दर्शन भाटिया, अरविंद शर्मा, मनदीप, मनमोहन शर्मा, सेवादार युवराज एवं अन्य स्कूल स्टॉफ ने पूर्ण सहयोग दिया।


Related posts

अपनी वैक्सीन की डोज लेकर कोरोना को हराए जनता: राजेश नागर

Metro Plus

जगदीश भाटिया के नेतृत्व में ट्रेड टैक्स के तुगलकी फरमान के खिलाफ व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा

Metro Plus

अब घर बैठे उठा पाएंगे सरकारी सेवाओं का लाभ देखे कैसे!

Metro Plus