Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नई तकनीक से अब राशन डिपो नहीं कर पाएंगे राशन देने में घोटाला: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 19 नवंबर: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें खाद्य आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही ऐसी तकनीक लाने जा रहा है जिसके बाद अनाज खरीद में किसी भी प्रकार के घोटाले की आशंका को समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही इस तकनीक को लेकर आयेंगे जो मंडी में आने वाले अनाज की पूरी जानकारी रखेगी। इसके साथ-साथ हमें अपने राज्य में पैदा होने वाले अनाज की भी पूरी जानकारी अपडेटेड रहेगी।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिया के उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में शिकायतों को लेकर डिपो होल्डरों पर कार्यवाही में समय ना लगाएं। इसके साथ ही यह तय करें कि सभी राशन की दुकानों पर 10 तारीख तक वितरण हो जाए और स्टॉक के बारे में बोर्ड लगा हो। मंत्री ने राशन की दुकानों पर उनके नाम का बोर्ड भी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनाज मंडियों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, अनाज की बोरियों के लिए बारकोड की व्यवस्था करने और अनाज खरीद के संदर्भ में पीओएस मशीन खरीदने के टेंडर बारे में भी चर्चा की।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने राशन की दुकानों पर समय पर राशन का पहुंचना और बांटना सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अनेक प्रयासों के बावजूद मुझे शिकायतें मिल रही हैं, इस बारे में सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने चावल मिलों की स्टेटस रिपोर्ट और फिजिकल वेरीफिकेशन के बारे में भी सख्ती और समयबद्ध काम करने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने मीडिया को बताया कि हम लगातार हरियाणा में सरकारी राशन की वितरण व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं। इसको लेकर अधिकारी से लेकर जिला के खाद्य आपूर्ति अधिकारी तक सभी को मिलकर जनता की सेवा करने का मूल मंत्र दिया गया है। इसमें सर्वाधिक शिकायतें राशन के पहुंचने और वितरण की हैं, जिन पर हम जल्द ही काबू पा लेंगे।



Related posts

हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, विपुल गोयल ने विधानसभा से जताया देवतुल्य जनता का आभार

Metro Plus

जन शिकायतों का समाधान नागरिकों को राहत और संतोष दिलाने वाला हो: ADC सतबीर मान

Metro Plus

…अब बडख़ल ओवरब्रिज पर भी फर्राटा भर सकेंगे वाहन: जनता के लिए खोला गया बडख़ल पुल

Metro Plus