Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 नवंबर: अनाज मंडी का 3 साल से खाली पड़ा चेयरमैन का पद भर गया है। नवनियुक्त चेयरमैन को मंत्री राजेश नागर ने शपथ दिलाई। उनके साथ वाईस चेयरमैन श्रीपाल को भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह अनाज मंडियों को और बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि नई टीम इसमें उनका सहयोग करेगी। स्थानीय नागरिकों की मांग पर उन्होंने अनाज मंडी के शेड को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए नॉमिनल चार्ज पर दिए जाने की सहमति दी। स्थानीय लोगों ने उनसे ब्याह शादी के लिए किराया बहुत ज्यादा होने की बात कही थी, जिस पर मंत्री ने यह संस्तुति की है।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं, जिसमें हम सभी मिलकर उनका सहयोग कर रहे हैं। हरियाणा की जनता का भी भारी सहयोग है कि उन्होंने विकास के पहिए को निरंतर चलाए रखने के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में विश्राम गृह बनाए जाने की मांग को भी आगे बढ़ाए जाने की बात कही।
इस अवसर पर तिगांव अनाज मंडी के नवनियुक्त चेयरमैन राजेश्वर कोराली और वाइस चेयरमैन श्रीपाल ने मंत्री राजेश नागर के निर्देशन में बेहतर कार्य करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मेरे को सौपी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।
इस मौके पर मोहना के चेयरमैन संदीप टोंगर, तिगांव सरपंच वेद प्रकाश, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप, अरूआ सरपंच सुभाष, फैजूपुर सरपंच बृजभान, देवी राम कोराली, अजीत सिंह कोराली, नेपाल भाटी कोराली, विरम नंबरदार कोराली, देवराज गोयल, जगबीर अधाना, दयाराम अधाना, वेदपाल, विनोद, राजेश सरपंच कटेसरा, राजेंद्र नागर, कमल, चंदर, वीरपाल, अमन नागर, अजयपाल, अशोक सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।






