Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 नवंबर: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने वार्ड-37 और वार्ड-39 का दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध कब्जों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ NGT एक्ट के तहत चालान कराए जाएंगे। दौरे के दौरान स्थानीय पार्षद मुकेश अग्रवाल और पार्षद नीलम बरेजा की तरफ से गोल्डी बरेजा ने भी अपने वार्ड की समस्याएं रखी।
निगम आयुक्त ने सैक्टर निवासियों से उनके वार्ड की समस्याओं को विस्तार से जाना और समाधान का भरोसा दिलाया। मौके पर जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने पार्षद मुकेश अग्रवाल, रणबीर चौधरी और सतवीर शर्मा, अजीत नंबरदार के साथ सैक्टर-9 के सांझ पार्क, सद्भावना पार्क तथा इंडियन ऑयल रोड का निरीक्षण किया। इसके अलावा सैक्टर-9 के वाटर डिस्पोजल पॉइंट का भी निरीक्षण किया गया।
जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने पार्षदों के साथ समाधान पर चर्चा की और ऐसी योजना बनाने के निर्देश दिए जिससे भविष्य में जलभराव की स्थिति न बने।
वार्ड-37 के सभी पार्कों के रख-रखाव तथा वार्ड-37 की मार्केट में शौचालय निर्माण संबंधी समस्याओं को पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा रखा गया। इस पर आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि सैक्टर-11 में शौचालय बनाया जा चुका है और पार्षदों द्वारा दी गई अन्य मांगों पर भी जल्द विचार कर शहर की सुंदरता और आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं पूरी करने की दिशा में कार्य लगातार जारी रहेंगे।
नगर निगम फरीदाबाद शहर में स्वच्छता, जल निकासी एवं ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहा है।






