Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगम की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधि चलाने और अतिक्रमण करने के वाले हो जाए सावधान, निगम ने किए 3 लाख रूपए के चालान!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 26 नवंबर: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने निगम वार्ड-25 और वार्ड 26 का दौरा किया। उनके साथ वार्ड से संबंधित अधिकारी, पार्षद तथा जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार भी मौजूद रहे। आयुक्त ने वार्डों का विस्तार से निरीक्षण करते हुए चल रहे कार्यों की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

दौरे के दौरान निगम आयुक्त ने निगम की जमीन पर खुले में बिल्डिंग मैटीरियल रखने पर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग 3 लाख रूपये के चालान किए कराए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही जारी रखी जाए।

निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने वार्ड में मौजूद निगम की खाली पड़ी जमीन की उचित निशानदेही करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी तरह का अतिक्रमण न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में मौजूद अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान आयुक्त ने सरस्वती कॉलोनी, अन्य कॉलोनियों, सैक्टरों और मुख्य मार्गों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क, नालियों और सफाई की स्थिति को देखा तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाने को कहा।

नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर में स्वच्छता, अतिक्रमण मुक्त अभियान और अव्यवस्थित निर्माण सामग्री पर सख्त कार्यवाही जारी है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर की बेहतरी और जनता की सुविधा के लिए ऐसी निरीक्षण गतिविधियां लगातार चलेंगी। इस मौके पर संबंधित एसडीओ और जेई के अलावा वार्ड-25 की पार्षद सीमा सुमंत और वार्ड-26 के पार्षद लालकुमार मिश्रा, सफाई निरीक्षक जगवीर चौहान सहित सैक्टर और कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Related posts

भारत विकास परिषद संस्कार के डांडिया उत्सव में मचेगा धमाल

Metro Plus

भूपेंद्र हुड्डा का आह्नान, खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचा लो मौका है

Metro Plus

तहसील तथा एसडीएम कार्यालय के भ्रष्ट कर्मचारियों की अब खैर नहीं

Metro Plus