ग्रीन फील्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर मैरी कॉम ने बेची प्रॉपर्टी, डिजिटल प्रणाली की खुलकर सराहना
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Badkhal, 26 नवंबर: पद्मभूषण सम्मानित एमसी मैरी कॉम ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब उन्हें तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है। मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने आज ग्रीन फील्ड, सेक्टर-46 में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर प्रॉपर्टी सेल की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने एक नवंबर से हरियाणा में पेपरलेस डिजिटल ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली की शुरुआत की है।
मैरी कॉम ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटल होने से रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता और सुगमता आई है। दस्तावेज़ों का ऑनलाइन सत्यापन तेज़ी से सम्पन्न हो रहा है, जिससे लोगों को तुरंत और भरोसेमंद सेवा प्राप्त हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रणाली नागरिकों के अनुभव को और सहज बनाएगी तथा सरकारी सेवाओं में तकनीकी रूपांतरण को और गति प्रदान करेगी।
उन्होंने हरियाणा सरकार के इस कदम को प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री न केवल प्रक्रियाओं को सरल बनाती है, बल्कि शासन प्रणाली में दक्षता भी बढ़ाती है।
मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कहा कि जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के सक्षम नेतृत्व और बड़खल एसडीएम त्रिलोक चंद की प्रभावी देखरेख में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली सुचारु, सुविधाजनक और नागरिक-हितैषी रूप से संचालित हो रही है, जिससे सेवाओं की पारदर्शिता और गति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचार आम जनता की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते रहेंगे।
इस मौके पर तहसीलदार नेहा सहारन और नायब तहसीलदार उमेश कुमार मौजूद रहे।






