नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 19 जनवरी: मानव जनहित एकता परिषद द्वारा सैक्टर-52 में कम्बल, कापियां व पैसिंलों का वितरण जरूरतमंद लोगों व छात्र-छात्राओं को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह विधूड़ी व जेडीयू के प्रदेशाध्यक्ष राव कमलवीर यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर, सुमंत भाटी, संजीव कंवर ने आए हुए सभी अतिथियों को फूल-मालाओं से स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक नगेंद्र भड़ाना, मनवीर भड़ाना, अमरीक सिंह कश्यप मौजूद थे। मंच संचालन संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया।
विशेष सहयोगी के रूप में रमणीक प्रभाकर, अनुराग गर्ग, गीतांजलि, दीपांशु अरोड़ा, मुकेश गुप्ता, वेद प्रकाश पूर्वांचल एकता परिषद, राजकुमार वोहरा, रवि सोनी, अमरजीत रंधावा, मंजू कुशवाहा, सुमन चौधरी, सैनी समाज एकता मंच, समाज एकता मंच, कुशवाहा समाज, जनहित विकास मंच, क्षत्रिय एकता मंच, ज्योतिबा फूले सेवा समिति, सुरेद्र खोड़ीवाल आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक त्रिवेणी बाबू व दीपा सरगम ने अपनी गायकी से सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र बघेल, अशोक तंवर, हनी बक्शी, किशन जीत डंग, मनजीत सिंह, लालू, राजेश मौर्य, आशीष, प्रेमराज, निरंजन, रवि, राजेश शर्मा, विक्की श्रीवास्तव, सुगम कुमार, मनीष शर्मा, दीपक नरूला, मनोज पटेल आदि ने सहयोग किया।