Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

DC आयुष सिन्हा चार्ज लेते ही एक्शन मोड में, करवाया अवैध क्लीनिक बंद

बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के इलाज कर रहा व्यक्ति पकड़ा, पुलिस ने केस दर्ज किया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 2 दिसंबर: हरियाणा कैडर के 2018 बैच के IAS अधिकारी आयुष सिन्हा जिला उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं। जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक क्लिनिक पर छापा मारकर उसे सील करा दिया है।

बता दें कि सीएम विंडो के माध्यम से जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा को एक शिकायत मिली जिसमें बताया गया था कि अटाली गांव में संजय नामक व्यक्ति स्वयं को डॉक्टर बताकर क्लीनिक चला रहा है और बिना किसी विधिक/लीगल पात्रता के लोगों को उपचार प्रदान कर रहा है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर जोखिम उत्पन्न हो रहा था।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने कौराली सीएचसी के एसएमओ डॉ. राजेश की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की। टीम ने सत्यापन हेतु एक स्वास्थ्यकर्मी को मरीज के रूप में क्लीनिक पर भेजा। तत्पश्चात विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर उससे चिकित्सकीय डिग्री एवं प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा, जो उपलब्ध नहीं थे।

जांच के दौरान टीम को क्लीनिक से गंभीर बीमारियों में प्रयोग होने वाली विभिन्न दवाइयां भी बरामद हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए SMO डॉ.राजेश द्वारा थाना छांयसा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरूद्व लीगल कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कर लिया गया है।



Related posts

गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिती को बढ़ाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का मुख्य उद्वेश्य: SDM पंकज सेतिया

Metro Plus

Manav Rachna को नेशनल एम्प्लॉयबिलिटी अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित!

Metro Plus

हरियाणा क्रिकेट संघ से भी होगी राजनीति समाप्त

Metro Plus