Metro Plus News
नगर निगमफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजयुमो और नगर निगम की पहल पर ‘डिस्पोज़ल फ्री विवाह’ पर मिलेगा विशेष सम्मान-पत्र और घर बैठे होगा विवाह पंजीकरण

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में फरीदाबाद का बड़ा कदम, जागरूकता अभियान तेज
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 दिसंबर:
भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत प्लास्टिक मुक्त विवाह करने पर दंपति परिवार को विशेष सम्मान-पत्र देते हुए उसका घर बैठे विवाह पंजीकरण भी किया जाएगा। यह घोषणा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन ठाकुर और नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद के जॉइंट कमिश्नर राजेश प्रजापति की तरफ से की गई है।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा कि शहर में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ‘डिस्पोज़ल फ्री समारोह’ नामक यह योजना नगर निगम के साथ मिलकर शुरू की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विवाह समारोह और सामाजिक आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोज़ल का पूर्णत: बहिष्कार करना और स्टील, कांच, लीफ प्लेट्स, मिट्टी के पात्र जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों का प्रोत्साहन करना है। डिस्पोज़ल फ्री विवाह अपनाने वाले परिवारों को सम्मान-पत्र (प्रोत्साहन पत्र) के साथ नगर निगम द्वारा घर जाकर विवाह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इस मुहिम के तहत शहर में 500 से अधिक विवाह समारोहों को ‘डिस्पोज़ल फ्री’ बनाने का लक्ष्य रखा गया ।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। शादी और सामाजिक आयोजनों में अत्यधिक प्लास्टिक डिस्पोज़ल का उपयोग पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। युवा मोर्चा और नगर निगम फरीदाबाद ने मिलकर ‘डिस्पोज़ल फ्री समारोह’ मुहिम की शुरुआत की है ताकि समाज को जागरूक किया जा सके और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जा सके। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो भी परिवार ‘डिस्पोज़ल फ्री विवाह’ अपनाएगा, उसे न केवल सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा, बल्कि विवाह पंजीकरण की सुविधा भी घर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने बताया कि यह मुहिम हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सामाजिक कार्यों से प्रेरित है। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल एवं युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम, बैठकें एवं संवाद आयोजित किये जायेंगे। इस मुहिम में विवाह स्थल, कैटरिंग एवं टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को शामिल किया जायेगा और स्कूल, कॉलेज और आरडब्ल्यूए में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ।

इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद के जॉइंट कमिश्नर राजेश प्रजापति ने कहा कि यह संयुक्त प्रयास फरीदाबाद को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाने वाला बड़ा कदम है। ‘डिस्पोज़ल फ्री समारोह’ मुहिम न केवल प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करेगी।

उन्होंने फरीदाबाद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मुहिम से जुड़ें और अपने शहर को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल बनाएं।



Related posts

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने हैल्थ कैम्प में की लोगों को डैंटल किट वितरित

Metro Plus

पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर राजाराम बने JJP के राष्ट्रीय सचिव।

Metro Plus

वार्ड का पहरेदार बनकर कार्य करेंगे रोहित सिंगला: लखन सिंगला

Metro Plus