Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 दिसंबर: राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा ने कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, माननीय अभिभावकों एवं आदरणीय सहकर्मियों, राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि चेतना, आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि प्रत्येक उपभोक्ता को सूचना का अधिकार, चयन की स्वतंत्रता, अपनी बात रखने का अधिकार तथा शोषण से संरक्षण का अधिकार प्राप्त है। सजग उपभोक्ता न केवल अपने हितों की रक्षा करता है, बल्कि एक ईमानदार और उत्तरदायी समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Dynasty International स्कूल में शिक्षा का उद्वेश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि विवेक, नैतिकता और उत्तरदायित्व का विकास करना है। उपभोक्ता अधिकारों की समझ विद्यार्थियों को प्रश्न करना सिखाती है। सही और गलत में अंतर करना सिखाती है तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक बनाती है। जब जागरूकता बढ़ती है, तब शोषण स्वत: ही कम होता है और विश्वास की नींव सुदृढ़ होती है। इस दिवस पर डॉयरेक्टर नितिन वर्मा ने कहा कि यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने विद्यार्थियों को विवेकशील उपभोक्ता और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन दें। सच्ची जागरूकता वही है जो अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी समझ विकसित करे। ज्ञान ही वह शक्ति है जो सम्मान की रक्षा करती है, पारदर्शिता को बढ़ावा देती है और न्यायसंगत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है।
इस अवसर पर डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा ने कहा कि आइएए हम सभी यह संकल्प लें कि प्रत्येक निर्णय और प्रत्येक लेन-देन में ईमानदारी, नैतिकता और उत्तरदायित्व को सर्वोपरि रखेंगे तथा आने वाली पीढ़ी को सजग, साहसी और न्यायप्रिय बनाएंगे। जागरूक उपभोक्ता ही सशक्त राष्ट्र और संतुलित समाज की आधारशिला है।





