मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 दिसंबर: डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई देने के लिए ‘हास्ता ला विस्टा’ शीर्षक से एक स्नेहपूर्ण एवं यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा, व्यक्तिगत विकास एवं उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें जीवन के नए चरण में प्रवेश करते समय मूल्यों, ईमानदारी और आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।





