Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 27 दिसंबर: जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद की 90-तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसके अंतर्गत जिस मतदाता व उसके परिजन की वर्ष-2002 मतदाता सूची में नाम दर्ज है, उसे वर्ष-2024 की मतदाता सूची के साथ मैपिंग का कार्य BLO द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। संज्ञान में आया है कि मतदाताओं द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है तथा वे बी.एल.ओ. को इस कार्य मे सहयोग नही कर रहे है, जिससे कि बी.एल.ओ. को उक्त कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
CEO जिला परिषद एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र, शिखा ने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ मतदाता इस कार्य में अपेक्षित रूचि नहीं ले रहे हैं तथा बी.एल.ओ. को आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं। इसके कारण बी.एल.ओ. को इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
CEO जिला परिषद शिखा ने तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे BLO को पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपनी वर्ष 2002 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी जैसे विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या एवं वोटर नंबर उपलब्ध करवाने का कष्ट करें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय पर एवं सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके।





