Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 28 दिसम्बर: विद्यार्थियों को अपने शाम के समय का उपयोग खेल और शारीरिक गतिविधियों में अवश्य करना चाहिए। ये कहना था भारत के प्रतिष्ठित पेशेवर मुक्केबाज और विश्व बॉक्सिंग परिषद (WBC) की विश्व रैंकिंग में स्थान बनाने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज गोयत का। वे यहां DPS ग्रेटर फरीदाबाद में आये हुए थे। तीन बार के WBC एशिया चैंपियन नीरज गोयत के विद्यालय आगमन पर छात्रों व शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा।
स्कूली छात्रों के साथ संवाद सत्र के दौरान नीरज गोयत ने शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित फिटनेस न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाती है, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक दृढ़ता जैसे गुणों का भी विकास करती है, जो जीवन में सफलता के लिए जरूरी हैं।
बता दें कि नीरज गोयत ने हाल ही में 20 दिसंबर को दुबई में अमेरिकी मुक्केबाज एंथनी टेलर को पराजित कर बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसे भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने गोयत का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें DPS ग्रेटर फरीदाबाद के अत्याधुनिक खेल परिसर की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय छात्रों में मजबूत खेल संस्कृति विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का संतुलन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
इसके बाद प्रिंसिपल बिंदू शर्मा ने विद्यालय की ओर से नीरज गोयत का औपचारिक स्वागत कर उनकी अंतरराष्ट्रीय सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीरज गोयत जैसे खिलाड़ी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनका संघर्ष व अनुशासन युवाओं को आगे बढ़ने की दिशा दिखाता है।
नीरज गोयत का यह दौरा DPS ग्रेटर फरीदाबाद के लिए गर्व का क्षण रहा। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।







