महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: विद्यार्थियों को अपने इस बहुमूल्य जीवन के पलों में अनुशासन, समर्पण व लक्ष्य निर्धारण जैसे तीन प्रमुख मूल मंत्रों को अपना कर अपने सफल भविष्य की राह प्रशस्त करनी चाहिए। यह उद्गार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यहां स्थानीय सैक्टर-16ए स्थित पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में शरू हुए तीन-दिवसीय ‘गुडग़ांव जोनल यूथ फैस्टीवल के उदघाटन समारोह को मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करतेे हुए प्रकट किए। कृष्णपाल गुर्जर ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके फैस्टीवल का शुभारंभ किया। उनके साथ फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
इस मौक पर गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। इसके लिए युवा उत्सव एक अनूठा मंच है। विद्यार्थी लक्ष्य तय करें और स्वयं को उस में खपा दें। समय की कीमत को पहचानें। समय उनका साथ देता है जो समय के साथ चलते हैं। विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार हैं और उन्हें हर क्षेत्र में नेतृत्व करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता विशेषकर युवाओं को स्किल इंडिया, डिजीटल इंडिया, कौशल विकास व मेक इन इंडिया जैसे अनूठे सपने व अवसर दिए हैं जिनसे देश के विकास में एक अनूठी क्रान्ति आएगी। नौजवान इनसे रोजगार हासिल कर सकेंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। मोदी देश के सभी 125 करोड़ लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। उनका मकसद भारत को दुनिया का सर्व शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है। यह तभी सम्भव हो सकेगा जब हमारा युवा पूर्णत: जागरूक होगा। उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान हमारी प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। अत: सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वे यह संकल्प लें कि न स्वयं गन्दगी फलाएंगे और न किसी अन्य को गन्दगी फैलाने देंगे। गुर्जर ने इस यूथ फैस्टीवल के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत की कामना की।
पुलिस संयुक्तायुक्त संजय कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। छात्र जीवन अमूल्य है और कालेज लाईफ तो आगे चलकर जीवन भर याद आती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे कोई भी हौबी अवश्य बनाएं, गुणवत्ता मेन्टेन रखें और छात्र जीवन के लम्हों को पूरी सिद्धत के साथ जीकर एंज्वाए करें।
महाविद्यालय की प्राचार्या सुशीला देवी ने मुख्य अतिथि गुर्जर व संजय कुमार का स्वागत व्यक्त करते हुए इस यूथ फैस्टीवल के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इसमें गुडग़ांव जोन के अन्तर्गत चार जिलों गंडग़ांव, मेवात, पलवल व फरीदाबाद के 33 कालेजों से लगभग 1500 छात्र-छात्राएं विभिन्न 39 प्रकार की सांस्कृतिक आइटम्स में भाग ले रहे हैं। इनमें गीत-संगीत, नृत्य, थिएटर आइटम, हिन्दी व संस्कृत प्ले व मिमिक्री आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। कालेज की उप-प्राचार्या डॉ० हेमलता ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि के समक्ष आइटम कोड नम्बर-13 के प्रतिभागियों ने अपने हाथों में दरातियांं लेकर अरहर की फसल कटाई का अनूठा चित्रण पेश करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। आइटम कोड नम्बर-19 के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश की संस्कृति को बखूबी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शीशपाल पहलवारन, अमित गुर्जर व संजू चपराना कालेज प्रवक्ता एवं उत्सव के आयोजन सचिव दिनेश जून, इकबाल संधु, रोहताश कुमार, ए.के. गुप्ता, संतोष कुमार, शैलेश्वर कौशिक, सुनील शर्मा, एस.पी. सिंह, अलका शर्मा व सुखबीर छोकर, निर्णायक मंडल सदस्य अरूण आसरी, मृदला मुदगिल तथा सुदर्शन मेहन्दीरता सहित कई अन्य प्रवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
previous post