सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: हरियाणा राज्य परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार व उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार डॉ० एमपी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सहायक सचिव सुशीला देवी द्वारा यहां स्थानीय पल्ला क्षेत्र स्थित मुरारी लाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नो मोबाईल यूज ऑन व्हीकल्स डे के उपलक्ष्य में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
डॉ० एमपी सिंह ने इस संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों की पालना अवश्य करनी चाहिए। इसमें हमारा स्वयं का भी भला है। वाहन चलाते समय मोबाईल को हाथ में लेते ही चालक का ध्यान बंट जाता है और थोड़ी सी चूक से ही बड़ी दुर्घटना घट सकती है जिसमें भरपाई न होने वाली क्षति भी हो सकती है। इस अवसर पर डॉ० सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। डॉ० सिंह के नेतृत्व में ही विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के प्रांगण से क्षेत्र की कई गलियों व चौक-चौराहों से होते हुए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली।
इसी कार्यक्रम की कड़ी में ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सहायक सचिव सुशीला देवी के नेतृत्व में उनके कार्यालय की टीम के सदस्य राजबीर व इमरान ने यातायात ड्यूटी से जुड़े पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से सड़क पर गाडिय़ां चलाते समय मोबाईल पर बातें करते हुए कई लोगों के चालान भी काटे।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव जयदीप कुमार ने इस सम्बन्ध में जिला के लोगों का आह्वान किया है कि वे वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग किसी भी सूरत में न करें। यदि कोई आई हुई आवश्यक काल मजबूरीवश सुननी पड़ जाए या कोई अर्जेन्ट काल करनी पड़ जाए तो चालक अपने वाहन को सड़क किनारे उचित स्थान पर रोककर ही मोबाईल पर बात करें ताकि उसके स्वयं सुरक्षित रहने के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकें