डॉ. सुमिता मिश्रा ने डीसी के साथ वीसी कर की लंबित कार्यों की समीक्षा
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 7 जनवरी: जिला उपायुक्त (DC) आयुष सिन्हा ने कहा कि सभी लंबित म्यूटेशन कार्यों को आगामी 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। यह निर्देश उन्होंने गृह विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा के साथ आज बुधवार को प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के उपरान्त सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, DRO विकास सिंहए बडख़ल तहसीलदार नेहा सहारन, बल्लभगढ़ तहसीलदार भूमिका लांबा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीसी आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि म्यूटेशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो और आमजन को समय पर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही प्रशासन ने ततिमा (भूमि नक्शा) को अद्यतन करने पर विशेष जोर दिया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लंबित ततिमा रिकॉर्ड को शीघ्र अपडेट किया जाए ताकि भूमि से जुड़े अभिलेख सही, पारदर्शी और डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सकें। इससे भूमि विवादों में कमी आएगी और नागरिकों को राजस्व संबंधी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
डीसी आयुष सिन्हा ने बताया गया कि एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत किसानों से संबंधित डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है। प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि एग्रीस्टैक से जुड़े सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए ताकि किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही सीमा स्तंभ निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे भूमि सीमाओं को लेकर किसी प्रकार का भ्रम या विवाद न रहे।
डीसी आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सचिवालय एवं सभी सरकारी कार्यालयों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं बेहतर स्थिति में रखा जाए। कार्यालयों में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन और नागरिकों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।
बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेते हुए हुए विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को फरीदाबाद जिले से संबंधित कार्यों बारे जानकारी उपलब्ध कराई।





