Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अब तिगांव विधानसभा की बची हुई कॉलोनियों भी होगी पास: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 14 जनवरी: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से बिजली, पानी, खड़ंजे के निर्माण कार्य जारी हैं और इनमें अनेक प्रोजेक्ट अभी और जुड़ेंगे। यह बात मंत्री राजेश नागर ने वार्ड-26 में खिचड़ी प्रसाद वितरित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पार्षद लाल मिश्रा ने किया था।

इस मौके पर पार्षद लाल मिश्रा ने मंत्री के समक्ष स्थानीय मांगें भी रखीं जिन्हें उन्होंने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। नागर ने कहा कि आज के समय भी यहां करोड़ों की लागत से विकास कार्य जारी हैं और आगे भी अनेक कार्य शुरू होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पल्ला, सेहतपुर, अगवानपुर, विनय नगर आस-पास क्षेत्र में अमृत योजना एक के तहत सड़क पानी के बहुत कार्य हुए और अमृत योजना दो के तहत यहां पर और बड़ी संख्या में काम होने हैं। इसके अलावा जो कॉलोनियां नियमित होने से रह गई हैं उन्हें भी नियमित करने के लिए मैं प्रयासरत हूं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से इनको जल्द से जल्द नियमित करवाएंगे जिससे हम नगर निगम के फंड को सीधा इन कॉलोनी में लगा सकेंगे।

इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमें तीसरी बार विकास के आधार पर ही चुना है। यह भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के विकास करती है। आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बाकी शहर से जोडऩे के लिए इतनी संख्या में पुल नहर पर बनाए गए हैं कि यह पूरा क्षेत्र जाम मुक्त हो गया है।

इस अवसर पर धनंजय झा, मिथलेश झा, मुकेश झा, मनोज नागर, प्रहलाद शर्मा, दीपू झा, राम मनोहर भूषण, मंजू बाला, मृत्युंजय सिंह, संदीप सिंह, देवेंद्र कुमार, विकास सिंह, हिमांशु झा, हेमंत राय, सीमा श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।



Related posts

निजी स्कूलों द्वारा आगामी शिक्षा सत्र के लिए फीस बढ़ोतरी बर्दास्त नहीं है

Metro Plus

Modern BP स्कूल के छात्रों ने सोशल डिस्टेंस की चेतावनी देने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/कार्ड बनाकर मिसाल पेश की, पुलिस कमिश्नर ने सराहा।

Metro Plus

नए राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में फंस सकता है कानूनी/संवैधानिक पेच: एडवोकेट हेमंत

Metro Plus