Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 17 जनवरी: नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत सभी एनजीओ, आरडब्ल्यूए, हाउसिंग सोसायटी, मास्टर ट्रेनर्स एवं समर्पित स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के एजेंडा पर विस्तार से चर्चा हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए तथा हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कूड़ा उठाने से संबंधित आए सुझावों के बाद कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा उठाने के लिए कार्य कर रहे वेंडर सर्वप्रथम नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं अन्यथा निगम द्वारा कराए जा रहे सर्वे के बाद बिना रजिस्टर्ड वेंडरों पर कार्यवाही की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बैठक में उपस्थित हितधारकों को कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बल्क वेस्ट के निस्तारण को लेकर गेटेड सोसायटी एवं आरडब्ल्यूए की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार बल्क वेस्ट का वैज्ञानिक एवं प्रभावी निस्तारण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में आने वाली गेटेड सोसायटी की संख्या को लेकर भी सर्वे कराया जाएगा।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में सहयोग करने वाले संस्थाओं के सदस्यों को वालंटियर बनाया जाएगा ताकि वे आमजन को भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर अन्य नागरिकों को भी जागरूक कर सके।
बैठक में उपस्थित समाजसेवियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं हाउसिंग सोसायटी के गणमान्यजनों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। नगर निगम आयुक्त ने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी सुझावों पर निगम द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा। बैठक में जीरो वेस्ट घर की अवधारणा को अपनाने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसबीएम एक्सपर्ट कल्पना मंडल, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, सफाई निरीक्षक हरवीर रावत, सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा, सफाई निरीक्षक जगवीर चौहान, निगम प्रवक्ता जोगेंद्र रावत, मीणा भारद्वाज, बबीता सिंह, सरोज कुमार, पर्यावरणविद पूर्णिमा रस्तोगी, इको क्लब, आहार सेवा संस्थान, विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन, जनकल्याण सोसायटी, एको सवेरा, पर्यावरण संरक्षण टीम सहित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।






