Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 जनवरी: गांव भुआपुर में खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम दरबार से लाई ज्योति के साथ भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। खास बात है कि मंदिर में स्थापित की गई ज्योति खाटू श्याम मंदिर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाई गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी कृष्ण नागर थे।
इस अवसर पर समस्त गांवों में प्रभात फेरी के माध्यम से भक्तों के दर्शनार्थ यात्रा निकाली गई। यात्रा को झंडी देने के बाद मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आज हम सबका सौभाग्य है कि सेठों के सेठ भगवान श्री खाटू श्याम जी यहां मंदिर में विराजे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी जन बधाई के पात्र हैं। मुझे भी इस अवसर पर उपस्थित होकर बड़ी खुशी हो रही है। मेरी प्रार्थना है कि भगवान श्री खाटू श्याम हमारे क्षेत्र में धन धान्य की भरमार करें। सभी लोग स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हरियाणा की सरकार पहले से तीर्थ यात्राओं को लेकर सजग है और हम सभी ने देखा है कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए किस प्रकार से विशेष नि:शुल्क यात्राओं का आयोजन नायब सरकार ने किया था। वहीं अब हिसार और गुरूग्राम से श्री खाटू श्याम और श्री सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर की योजना भी सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट है जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
इस अवसर पर महंत गिरधर गिरी महाराज के सान्निध्य में खाटू नरेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व एक नगर फेरि निकाली गई जो गांव भुआपुर से प्रारंभ होकर गांव फत्तूपुरा, गांव शाहाबाद, गांव ताजूपुर, गांव ढहकोला, गांव भैंसरावली होते हुए वाया तिगांव होते हुए वापस भुआपुर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की जिनमें सरपंच वेद प्रकाश नागर, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, सरपंच वेद अधाना, राजेश्वर भाटी चेयरमैन, बाबू समरवीर नागर, डॉ० कर्मवीर नागर, संदीप नागर, हेमंत शर्मा, अमन नागर, कमल नागर, अजब सिंह नागर, चंदर कौशिक, जयवीर खटाना, अजब सिंह चंदिला, धर्म सिंह सरपंच, आर.एस गांधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।






