Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जाट समाज जैसी संस्थाएं हर समाज के व्यक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देती हैं: ADC सतबीर मान

जाट समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 24 जनवरी: प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ता है, वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को भी जीवन में मेहनत कर अच्छे अंक लाने की प्रेरणा मिलती है क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह बात महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में रहबर-ए-आजम दीन बंधु सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा आयोजित शिक्षा प्रोत्साहन समारोह में प्रतिभावन बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने की। इस समारोह में प्रतिभावान बच्चों को जाट समाज द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा बोर्ड में अपने-अपने स्कूलों में प्रथम स्थानों पर आए 280 से अधिक छात्र-छात्राओं को 3100-3100 रूपए, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ADC सतबीर मान ने कहा कि बड़े ही गौरव की अनुभुति होती है जब जाट समाज जैसी संस्थाएं हर समाज के व्यक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढऩे का अवसर देती हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का बच्चा किसी विदेशी कंपनी या विदेश में ऊंचे पदों पर पहुंचता है तो उसका परिवार ही नहीं देश और समाज अपने आपकों गौरवांवित महसूस करता है।

वहीं SDM फरीदाबाद अमित गुलिया ने कहा कि जाट समाज ने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी है और आज भी इतने बच्चों को प्रोत्साहित कर जाट समाज पुण्य का काम कर रहे है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उडान होती है। जीवन में कभी भी सफलता की सीढियों पर चढऩा है तो हौंसलों को बुलंद रखना चाहिए। महापुरूषों, गुरू और माता-पिता के बताए मार्गों पर चले इससे ही आत्मविश्वास दृढ़ होता है। इसके अलावा बिजली विभाग के एसई जितेंद्र ढुल, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चौधरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक ने दीन बंधू सर छोटूराम के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसान और गरीबों की लड़ाई लड़ी ताकि गरीब और किसान देश की मुख्य धारा से जुड़कर विकास में अपनी भूमिका निभा सके।

इससे पूर्व फरीदाबाद मॉडल स्कूल, बालाजी कॉलेज बल्लभगढ़ व बंसी विद्या निकेतन की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान गाकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिव राम तेवतिया ने सर छोटूराम के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर टी.एस. दलाल, चौ० जितेंद्र, सूरजमल, ए.के. मलिक, हवा सिंह ढिल्लों, महेंद्र सिंह श्योराण, सबरजीत सिंह फौजदार, चौ० चांद सिंह, आर एस राणा, दरियाब सिंह श्योराण, अजीत मलिक, बिजेंद्र फौजदार, जगवीर तेवतिया, सतपाल नर्वत, बलजीत सिंह सहित जाट समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।



Related posts

लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने निकाला जनाक्रोश मार्च

Metro Plus

पेट्रोल मूल्य वृद्धि, कांग्रेसियों ने फरीदाबाद में फूंका मोदी का पुतला

Metro Plus

पुलिस से लोगों को जोडऩे के लिए फेसबुक पेज बनाओ और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाओ: पुलिस कमिश्रर

Metro Plus