पात्र लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया हुई शुरू: ADC सतबीर मान
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 29 जनवरी: जिला अतिरिक्त उपायुक्त ADC सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में आरक्षित फ्लैटों के आवंटन की यह प्रक्रिया जिला फरीदाबाद सहित गुरूग्राम, रेवाड़ी, पानीपत एवं रोहतक शहरों में लागू की गई है। पात्र आवेदकों के लिए फ्लैट बुकिंग की प्रारंभ तिथि 29 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
ADC ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदकों ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट के लिए पंजीकरण कराया था और जो भौतिक सत्यापन प्रक्रिया में पात्र पाए गए हैं, वे इस बुकिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। फ्लैट बुकिंग के लिए इस लिंक https://consumer.housingpms.org.in/#/login पर लॉगइन करके 10,000 रूपये मात्र की राशि भरकर अपने फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं।
ADC सतबीर मान ने यह भी बताया कि पात्र आवेदकों एवं उपलब्ध फ्लैटों की सूची हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट https://hfa.haryana.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2585852 पर संपर्क किया जा सकता है।
ADC सतबीर मान ने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार बुकिंग प्रक्रिया में भाग लें और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ उठाएं।






