Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजकीय महिला कॉलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 3 नवम्बर:
सेक्टर -16 ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार समापन समारोह हो गया। जिसमें कॉलेज की करीब 150 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक विपुल गोयल के भतीजे एंव भाजपा युवा नेता अमन गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। भाजपा युवा नेता अमन गोयल का प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, कॉलेज स्टाफ और छात्राओं ने भव्य स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में निशा, दिपाली,आरती, पूजा, मीनाक्षी, शालू, रजनी, रीना, श्वेता सोनाली और सुमन का प्रदर्शन बेहतर रहा । खेलकूद प्रतियोगिता में जिन छात्राओं ने प्रथम, दिव्तीय और तीसरा स्थान प्राप्त किया उन्हें युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने सबसे पहले युवा भाजपा नेता अमन गोयल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करने पर धन्यवाद किया और कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र में विधायक विपुल गोयल द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे कि शहर में 2 लाख पौधे लगाना, राष्ट्रीय रक्षा दिवस के मौके पर फरीदाबाद के टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराना यह सब कार्य सराहनीय ह, साथ ही उन्होंने कहा कि हमे पूरा भरोसा है कि फरीदाबाद क्षेत्र में अगर इसी तरीके के कार्य होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद शहर स्मार्ट सिटी की रेस में सबसे आगे होगा ।

photo 1 (3)

photo 4 (2)


Related posts

भाजपा के शासनकाल में लूट और भ्रष्टाचार के सिवा लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ: सिंगला

Metro Plus

Savitri Polytechnic में फैशन इनोवेशन्स स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus

आफताब अहमद के नेतृत्व में सादई गांव में कांग्रेस हुई मजबूत, हजारों लोग हुए कांग्रेस में शामिल

Metro Plus