Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिले में दालों की होर्डिंग जांच के लिए विशेष टीम गठित करने के आदेश दिए

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 6 नवम्बर:
खाद्य एवं पूर्ति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशानुसार जिले में दालों की होर्डिंग की जांच एवं निगरानी करने के उद्वेश्य से उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने जिला के दोनों उपमंडलों में सम्बन्धित एसडीएम की अध्यक्षता में अलग-अलग विशेष टीमें गठित करने के आदेश दिए हैं।
उपायुक्त डॉ० अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों टीमों में सम्बन्धित एसडीएम के साथ सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी तथा मार्किट कमेटी के सचिव को मिला कर अलग-अलग तीन सदस्यीय दो टीमें उपमण्डल अनुसार बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि ये दोनों टीमें जिले में दाल मिलों, थोक व्यापारियों तथा फुटकर विके्रताओं की जांच करके दाल का होने वाला अनावश्यक स्टाक अथवा होर्डिंग न करना सुनिश्चित करेंगी।


Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल ने किया किसानों को सम्मानित

Metro Plus

मतगणना केंद्रों के बाहर लागू रहेगी धारा 163: डीसी

Metro Plus

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी: एसडीएम परमजीत चहल

Metro Plus