Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बीके हाई स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 9 नवंबर: बीके हाई स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेहा,चांदनी,और अनुपम अध्यापिकाओं के नेतृत्व में बच्चों ने एक भव्य रंगोली बनाई। रंगोली बनाने के लिए बच्चों का समय निर्धारित किया गया था और इसी निर्धारित समय में बच्चों ने यह रंगोली बनाई।
दीपावली के त्यौहार में रंगोली बनाना एक परम्परा है और सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने इसी परम्परा को आगे बढ़ाया है।
इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में टीम कार्य, समन्वय, एकता , सहयोग की भावना जागृत हुई। यह भव्य रंगोली बनाने का सपना स्कूल की प्रिंसिपल सुरंभि श्योराण का था जिसे सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने मिलकर पूरा किया।
अंत में बीके हाई स्कूल के एमडी भूपेन्द्र श्योराण ने सभी की सराहना की और सबको यह विश्वास दिलाया कि इसी प्रकार की क्रिया क्लापों का आयेाजन होता रहेगा जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।
unnamed (3)unnamed (1)


Related posts

विकास चौधरी के असली हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर कैंडल मार्च निकाला

Metro Plus

NIT-5 में Xtraa Sales के बराबर वाली बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहने वाले काला को किसने मारा, पढ़े पूरी खबर!

Metro Plus

NSUI के संघर्ष से BJP सरकार ने छात्रहित में घुटने टेके: विकास फागना

Metro Plus