महेश गुप्ता
फरीदाबाद,13 नवम्बर: जिलाधीश डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने जिले में आगामी 17 नवम्बर, 2015 को सायं 05:00 बजे तथा 18 नवम्बर, 2015 को प्रात: 11: 00 बजे विभिन्न घाटों पर मनाए जाने वाले छठ पूजा उत्सव को सुचारू रूप से मनाने तथा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को पूर्णत: नियन्त्रण में रखने के उद्धेश्य से जिला के चार कार्यकारी मैजिस्ट्रेट्स को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट्स लगाने के आदेश जारी किए हैं।
डॉ० अग्रवाल द्वारा यह आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 व 23 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी इन ड्यूटी आदेशों के अनुसार फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद को डीसीपी सैन्ट्रल फरीदाबाद सहित फरीदाबाद सैन्ट्रल एरिया में, फरीदाबाद नगर निगम के एनआईटी जोन के संयुक्त आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़ को डीसीपी एनआईटी सहित एनआईटी क्षेत्र में, बल्लबगढ़ की एसडीएम डॉ० प्रियंका सोनी को डीसीपी बल्लबगढ़ सहित उपमंडल बल्लबगढ़ क्षेत्र में तथा फरीदाबाद के तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह राणा को डीसीपी टै्रफिक सहित पुलिस स्टेशन ट्रैफिक सैक्टर-20 फरीदाबाद क्षेत्र में बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट्स लगाया गया है।
उक्त सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट्स भारतीय प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत उन्हें कार्यकारी मैजिस्ट्रेट्स के रूप में निहित शक्तियों का आवश्यकता पडऩे पर प्रयोग कर सकेंगे। डॉ० अग्रवाल के दिशानिर्देशानुसार जिला प्रशासन की तरफ से छठ पर्व के शुभ अवसर पर एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर-0129-2227937 है।