नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 18 नवंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया जोकि क्लब के सदस्यों के लिए अविस्मरणीय था। इस अवसर पर रोटरी संस्कार द्वारा अपना रोट्रेक्ट क्लब भी बनाया गया। नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अंतराष्ट्रीय स्तर के विद्या संस्कार इंटरनेशनल विद्यालय के खूबसूरत सभागार में आयोजित ये कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय रहा। समारोह में रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जबकि डिस्ट्रिक डायरेक्टर एडमन विवेक जैन विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की
क्लब के चार्टर प्रधान एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि दिनेश रघुवंशी ने बताया कि रोटरी क्लब संस्कार की स्थापना 9 साल पहले हुई थी। और आज के इस सफलतम कार्यक्रम का सारा श्रेय क्लब के प्रधान गोपाल कुकरेजा, क्लब सचिव अजय अदलक्खा, कैशियर प्रशांत गोयल, राजन वाधवा और रिधी वाधवा का जाता है। कार्यक्रम में रोटरी संस्कार के वरिष्ठतम सदस्य शांति प्रकाश गुप्ता का सहयोग बेमिसाल रहा। उन्होंने समारोह में मंदबुद्वि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से खुश होकर उन्हें 51 हजार रूपये देने की घोषणा की। इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम इतना मार्मिक था कि समारोह में मौजूद सभी लोगों की आंखों में आसूं आ गए
श्री रघुवंशी का कहना था कि रोटरी क्लब का चार्टर प्रधान होने के नाते वे बेहद गौरवान्नित है। श्री रघुवंशी के मुताबिक उनके लिए बेहद रोमांचित करने वाले लम्हे इसलिए भी है क्योंकि उनके पुत्र विहान रघुवंशी ने पहली बार मंच संचालन किया था और भी रोटरी जैसे प्लेटफार्म पर। इस भव्य कार्यक्रम का मंच संचालन विहान रघुवंशी ने बेहद कुशलता से किया।