नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 17 नवंबर: फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रमोशन करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद की मेजबानी में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में 19 नवम्बर को सायं 5:30 बजे खेल परिसर, सैक्टर-12 में एक संगीतमय शाम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कमाल खान, विजेता सा.रे.गा.मा.पा. और सुर-क्षेत्र के प्रतियोगी दिलजान द्वारा संगीतमय शाम का आयोजन किया जाएगा।
नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता डीआर भास्कर ने बताया कि विधायक विपुल गोयल, प० मूलचन्द शर्मा, नगेन्द्र भड़ाना, ललित नागर उक्त कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित होंगे। श्री भास्कर ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में प्रसिद्व बॉलीबुड प्लेबैक सिंगर और फरीदाबाद की बेटी सुश्री ऋचा शर्मा को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त करने की विधिवत् घोषणा की जाएगी। यहीं नहीं, ऋचा शर्मा इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगी। इस संगीतमय कार्यक्रम के द्वारा फरीदाबाद शहर के निवासियों को अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव व विजन देने के लिए उत्साहित किया जाएगा ताकि तदानुसार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा सके।
श्री भास्कर ने बताया कि इस संदर्भ में आज अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में फरीदाबाद के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की गई जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने कॉलेज के विद्यार्थियों को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्लान को प्रमोट करने के लिए प्रोत्साहित करें। श्री भास्कर ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्लान को फरीदाबाद के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए रोबोट शो का आयोजन भी जगह-जगह पर किया जा रहा है।
previous post