Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 18 नवंबर:
अखिल भारतीय पूर्वांचल विकास परिषद् के अध्यक्ष बीके पाण्डेय की अध्यक्षता में एनआईटी 3 नम्बर फरीदाबाद में छठ पूजा का विशाल आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकने का मिशन देश भर में चलाने के लिये बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनको सम्मानित करते हुए बीके पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से हरीश आजाद बेटी बचाओ अभियान का संदेश देश भर में दे रहे हैं वह सराहनीय कार्य है उनको सम्मानित करते हुए हमको गर्व हो रहा है। तथा उनके साथ बेटा बचाओ अभियान के युवा महासचिव डिम्पल मल्होत्रा को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्र्वणकार संघ फरीदाबाद के प्रधान राज लूकरा को उनके द्वारा समाज सेवा में उल्लेखनिये योगदान के लिये सम्मानित किया गया, उनके साथ संघ के महासचिव राज कुमार कपूर, कोषाध्यक्ष ओपी वर्मा, उप प्रधान हरी कृष्ण वर्मा को भी सम्मानित किया गया ।
हरीश चन्द्र आजाद ने छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि छठ मईया के पूजन पर कन्या भू्रण हत्या को रोकने की शपथ लेनी चाहिए कि एैसे घोर अपराध न करेगें और न किसी को करने देगें तब छठ मईया की कृपा अपने भक्तों पर जरूर होगी उन्होंने अखिल भारतीय पूर्वांचल विकास परिषद् का उनको सम्मानित करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान हमको समाज कार्यों के लिए ओर ज्यादा प्रेरित करते हैं जिसके लिए ऐसी संस्थाए बधाई की पात्र हैं कि समाज कार्यों में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करती हैं ।
स्र्वण संघ के प्रधान राज लूकरा ने अखिल भारतीय पूर्वांचल विकास परिषद् के अध्यक्ष का सम्मान के लिये धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से और लोगों को समाज सेवा के लिये प्रेरणा मिलती है।
final1


Related posts

युवा उद्योगपति जैन बंधुओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट।

Metro Plus

D.C. मॉडल स्कूल में ब्राइट माइंड्स शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फस्र्ट लेगो लीग नेशनल्स में बना चैंपियन

Metro Plus