महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 18 नवंबर: जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन फरीदाबाद द्वारा चाईल्ड लाईन से दोस्ती हस्ताक्षर अभियान का आयोजन बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कु० गरिमा सिंह तोमर एवं चाईल्ड लाईन के पदाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा बाल कल्याण समिति की गतिविधियों के सम्बन्ध में अवगत किया गया। वक्ताओं ने बताया कि यह विभाग बच्चों के संरक्षण, देख-रेख व कल्याण के लिए जिला स्तर पर जोर शोर से कार्य करने में जुटा हुआ है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी बच्चे को भीख मांगते हुए, बाल श्रम करते हुए, कूड़ा उठाते हुए देखे या गुमशुदा, अनाथ अथवा शोषण के शिकार बच्चे को देखे तो उनकी जानकारी चाईल्ड लाईन को टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर-1098 पर देने के साथ-साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में भी सूचित कर सकता है।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों के हस्ताक्षर बैनर पर लिए गए। चाईल्ड लाईन द्वारा लोगों से 1098 पर टैस्ट कॉल भी करवाई गई ताकि आम लोगों में बाल संरक्षण की गतिविधियों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न हो सके। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर मौजूद लगभग 1500 लोगों ने अपने हस्ताक्षर के जरिए चाईल्ड लाईन से दोस्ती की और वे भी इस अभियान का हिस्सा बने।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा चाईल्ड लाईन फरीदाबाद की समन्वयक सुनीता व उनकी टीम के कई अन्य सदस्य, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक सोहनपाल, विश्वास सिंह, बिजेन्द्र सिंह, महिला सिपाही बिन्दु बाला तथा जीआरपी बल्लबगढ़ के रेलवार्डन सुदर्शन कुमार सहित कई अन्य सम्बन्धित लोग भी उपस्थित थे।
previous post