Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आयशर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 3 दिसंबर:
आयशर स्कूल सैक्टर-46 में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष कार्यक्रम आहवान का आयोजन किया गया जिसमें एनसीआर के 15 स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र बिन्दु पर्यावरण के संरक्षक पांच तत्व धरती, आकाश, वायु, जल तथा अग्रि को बचाना था। इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का सुंदर प्रस्तुतीकरण दिया जिसके तहत वे किसी एक तत्व पर गहन अध्ययन कर पर्यावरण के संरक्षण हेतु काम करेंगे। सभी स्कूलों को इस प्रोजेक्ट की अवधि चार से पांच महीनों की दी गई है। विशेष बात यह है कि इन सभी विद्यालयों में वातावण के संरक्षण हेतु हमेशा के लिए लगातार काम होता रहेगा। इस कार्यक्रम में आयशर स्कूल के छात्रों द्वारा पुराने कागजों को रिसाईक्लिंग करके दुबारा प्रयोग हेतु तैयार किया जाएगा। स्कूल को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु अथक प्रयास किए जाएंगे। स्कूल परिसर में सौर ऊर्जा के उपकरण लगवाएं जाऐंगे ताकि देश के विकास में योगदान दे सके। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक अर्जुन जोशी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु हम जो भी तरीके सोचते है उन्हें तेजी से क्रियान्वित भी करना होगा ताकि वास्तविकता संरक्षक बनकर अपना कत्र्तव्य पूरा कर सके।


Related posts

पंजाबी सेवा समिति द्वारा लोहड़ी मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

पलवल नगर परिषद के पार्षद देवदत्त पर लटकी कानूनी तलवार: हो सकता है चुनाव कैंसिल

Metro Plus

रोटरी क्लब और पाईनवुड इंटरनेशनल के सौजन्य से स्कूली बच्चों ने किया रामायण मंचन

Metro Plus