Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सब का साथ-सब का विकास की नीति पर चल रही है प्रदेश सरकार: खट्टर

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 3 दिसंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज यहां सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर सभागार में फरीदाबाद व पलवल जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में उनसे रूबरू हुए।
बैठक में मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, विधायक विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, यशवीर डागर, नयनपाल रावत, दीपक मंगला, रामरतन, हर्ष कुमार व नीरा तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार केन्द्र में शानदार तरीके से चल रही मोदी सरकार की तर्ज पर ही ‘सब का साथ-सब का विकासÓ की नीति को सर्वोपरि रखकर पूरे प्रदेश का एक समान रूप से चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटी हुई है। किसी भी विभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य आम शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को भी संबन्धित अधिकारी द्वारा ध्यान से सुनकर समाधान करने बारे आदेश दिए हुए हैं। यदि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायतें जिला फरीदाबाद व पलवल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने आए तो कोई भी कार्यकर्ता मुझे लिख कर अपनी बात बता सकता है।
मनोहरलाल ने दोनों जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके समक्ष बिजली, पेयजल, सिंचित जल, सड़क, सीवरेज, नालियां, खाद्य एवं पूर्ति, जोहड़ सुधार, रोजगार, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा आदि विषयों से संबन्धित रखे गए प्रश्नों व सुझावों पर अपने विचार रख कर उन्हें पूरी सत्यता से अवगत किया।
फरीदाबाद की तरफ से जिलाध्यक्ष अजय गौड़ तथा पलवल की तरफ से मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री का स्वागत व्यक्त किया।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र चौधरी, अमरपाल नागर, डॉ. कौशल बाठला, रेणु भाटिया, सरोज सिंह, अजय बैसला, हुकम सिंह भाटी, गोपाल शर्मा, उमेश भाटी, शिवदत्त वशिष्ठ, कंवर बालू सिंह, अनिल प्रताप सिंह, ओमप्रकाश रक्षवाल, गजेंद्र भड़ाना, राधेश्याम शर्मा, सतीश फागना, सोहनपाल छोकर, हरेंद्र भड़ाना, बलदेव सिंह अलावलपुर, अनिल नागर, डॉ. कुलदीप जयसिंह, धनेश अद्लक्खा, सुधीर नागर व मास्टर पूरनलाल सहित दोनों जिलों के अन्य सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।
DSC06556DSC06541


Related posts

अन्नू मलिक ने किया बुलंद सुजुकी का शुभारंभ

Metro Plus

Modern Delhi Public School staged a presentation A Musical Soiree

Metro Plus

सावधान! कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के आज 1015 मामले पॉजिटिव आए।

Metro Plus