डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने जीती अंगूरी देवी मैमोरियल ट्रॉफी
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,11 दिसंबर: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-16ए में आज एक इंटर स्कूल डिबेट कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। स्कूल के एमडी सुरेश चंद्र द्वारा अपनी माता स्व०अंगुरी देवी की याद में डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ोतरी विषय पर आयोजित किए गए इस डिबेट कम्पीटिशन में शहर के विभिन्न 17 स्कूलों के 34 छात्रों ने प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्व०अंगुरी देवी के नाम पर अंगूरी देवी मैमोरियल अवार्ड भी शुरू किया गया जोकि इस इंटर स्कूल डिबेट कम्पीटिशन में प्रथम आने वाले डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल को मिला जबकि दूसरा अवार्ड डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-49 तथा तीसरा अवार्ड सेंट लुक कान्वेंट स्कूल चांदपुर की प्रियंका व शालू ने जीता। बेस्ट स्पीकर का अवार्ड भी डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनुज तनेजा ने जीता।
कार्यक्रम में एसडीएम महाबीर प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस डिबेट कम्पीटिशन में निर्णायक मंडल के तौर पर समाजसेवी सुनीता सिंह, टाईम्स ग्रुप की ईशिता ब्लेगण, शुभा पी वाधवा तथा डॉ० आालोक दीप जज के रूप में मौजूद थे। एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाईं, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् एचएस मलिक, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, पूर्व प्रधान एसपी सिंह, शिक्षाविद् डॉ० सुभाष श्योराण, राजदीप सिंह आदि शहर के गणमान्य लोग भी विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम महाबीर प्रसाद का स्कूल के चेयरमैन चत्तर सिंह ने फूलों के बुके व शॉल औढ़़ाकर स्वागत किया। ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया।