Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत में 20 साल पूरे होने पर सैमसंग दे रहा है शानदार डिस्काउंट और कैश बैक ऑफर्स

नवीन गुप्ता

नई दिल्ली , 17 दिसंबर : सैमसंग ने भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार कैश बैक ऑफर्स, डिस्काउंट और इसके आलावा और भी कई ऑफर्स का ऐलान किया है.

कंपनी ने 20 दिन के लिए इस ऑफर का ऐलान किया है जो 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस ऑफर के दौरान ग्राहक एक्सचेंज पर 20 फीसदी तक का कैशबैक और कुछ टीवी, एसी, रेफरिजेरेटर, वाशिंग मशीन पर 20 आसान EMI ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

इसके आलावा कंपनी की ‘माई गैलेक्सी’ ऐप्लिकेशन पर भी आप 20 से ज्यादा ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे. इसके साथ साथ कुछ मोबाइल हैंडसेट्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी. कंपनी टेलीविज़न और होम एप्लियांसेज पर स्पेशल वेडिंग पैकेज दे रही है और कुछ स्मार्टफोन्स के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जाएगी जो एक साल के लिए वैलिड होगी.

सैमसंग के ब्रांड स्टोर पर भी आपको कई ऑफर्स मिलेंगे. टेलीविज़न और होम एप्लियांसेज पर ऊपर दिए ऑफर्स के अलावा मुफ्त प्रोडक्ट इंश्योरेंस और HDFC क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा जितनी ज्यादा खरीददारी आप करेंगे उतना ज्यादा सैमसंग स्मार्टक्लब लॉयल्टी प्वाइंट भी मिलने की संभावना है.

सैमसंग इंडिया के सीईओ और प्रेसीडेंट एचसी होन्ग ने कहा ‘ भारत में हमारे लिए पिछले दो दशक बेहद ख़ास थे. इस यात्रा में हमने लाखों दिलों को छुवा और भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरे. यह सब कुछ हमारे कलीग्स, पार्टनर्स और ग्राहकों की वजह से हुआ है. जिन्होंने हम पर भरोसा किया और हमारे साथ खड़े रहे.’


Related posts

Haryana Sports and Youth Affairs Minister, Mr. Anil Vij in a meeting with the Patron-in-Chief of CLTA Mr. Rajan Kashayp at CLTA, Chandigarh.

Metro Plus

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास: SDM शिखा

Metro Plus

जब कोहेनूर ऑफ फरीदाबाद केसी लखानी स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए स्वयं झाड़ू लगाने सड़क पर उतरे….

Metro Plus