नवीन गुप्ता
चण्डीगढ, 17 दिसंबर: सरकार ने जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति के प्रभारी मंत्रियों को आबंटित जिलों में फेरबदल किया है।शिकायत निवारण विभाग द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना अनुसार लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह अब हिसार व सिरसा जिलों में, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री श्री कर्ण देव कम्बोज कुरूक्षेत्र व पलवल में, मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता करनाल में तथा मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा झज्जर जिले की जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।