नवीन गुप्ता
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 21 दिसम्बर: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2008 बैच के चन्द्रशेखर को अमित कुमार अग्रवाल के स्थान पर फरीदाबाद जिले का उपायुक्त लगाया है। चन्द्रशेखर इससे पहले विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक व विशेष सचिव तथा तथा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक व विशेष सचिव थे। सरकार ने डॉ०चन्द्रशेखर खरे सहित 16 अन्य आईएएस अधिकारियों और 3 एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं।
फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए और विशेष अधिकारी एपीजैड आदित्य दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अशोक शर्मा की जगह नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त का कार्यभार भी सौंपा गया है। सरकार ने नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त अशोक शर्मा को पलवल जिले का उपायुक्त लगाया गया है।
इसके अलावा श्रीमती सुप्रभा दहिया, प्रबन्ध निदेशक हरियाणा भण्डारण निगम, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग, महानिदेशक चक्कबंदी और भू अभिलेख, विशेष कलैक्टर (मुख्यालय), विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी हरियाणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा परिवहन आयुक्त और परिवहन विभाग के सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। चन्द्र प्रकाश परिवहन आयुक्त और सचिव परिवहन विभाग को रोहतक मण्डल रोहतक का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
राजीव रंजन सचिव सामान्य प्रशासन और प्रशासनिक सुधार विभाग, महानिदेशक व सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महानिदेशक आपूर्ति एवं निपटान को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य रैजिडेंट डाटाबेस अथॉरिटी (नामित) के परियोजना निदेशक का कार्यभार भी सौंपा है। विकास गुप्ता निदेशक स्थानीय निकाय और विशेष सचिव शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आपूर्ति एवं निपटान विभाग के निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
अमित कुमार अग्रवाल उपायुक्त फरीदाबाद को स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव, एनआरएचएम का मिशन निदेशक और खाद्य एवं औषध प्रशासन का आयुक्त नियुक्त किया है। अशोक सांगवान उपायुक्त मेवात (नंूह) को उपायुक्त अम्बाला तथा आबकारी क्षेत्र अम्बाला कैंट में सरकारी भूमि का प्रबन्धन करने के लिए ईओ नियुक्त किया गया है।
मनदीप सिंह बरार उपायुक्त अम्बाला और आबकारी क्षेत्र अम्बाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबन्धन के लिए ईओ को उपायुक्त पंचकूला और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक तथा हरियाणा भण्डारण निगम का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है। जगदीप सिंह प्रबन्ध निदेशक हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ को खेल एवं युवा मामले विभाग का निदेशक व विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
अशोक कुमार मीणा उपायुक्त पलवल को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक व विशेष सचिव ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया है। खेतमालिज मकरंद पांडुरंग उपायुक्त कैथल को मेवात (नंूह) का उपायुक्त लगाया गया है।
अंशज सिंह निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, डेरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। निखिल गजराज उपायुक्त सिरसा को उपायुक्त कैथल, श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए सिरसा को उपायुक्त सिरसा लगाया गया है। सुश्री मोनिका मलिक अतिरिक्त श्रमायुक्त और अतिरिक्त निदेशक ईएसआई, अतिरिक्त निदेशक (निगरानी), सामाजिक ऑडिट (मनरेगा) ग्रामीण विकास को अतिरिक्त श्रमायुक्त तथा ईएसआई काअतिरिक्त निदेशक और अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए और एपीजैड अम्बाला का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अरविंद शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए और विशेष अधिकारी एपीजैड अम्बाला को माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। कमलेश कुमार भादू सम्पदा अधिकारी हुडा पंचकूला को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त निदेशक (निगरानी), सामाजिक ऑडिट (मनरेगा) ग्रामीण विकास विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है।
previous post