Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: पं० मूलचंद शर्मा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 दिसंबर:
मानव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायतार्थ किए जा रहे कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत जैन मन्दिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के पास 301 कम्बल जरूरतमंदों में बांटे। इस अवसर पर पं० मूलचंद शर्मा विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर समिति के उद्देश्य व कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मानव सेवा समिति के सदस्य बधाई के पात्र है जो नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से समाजसेवा को एक मिशन मानकर यह पुण्य कार्य पिछले 16 साल से कर रहे हैं। उन्होंने समिति के कार्यों के लिये बल्लभगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन दिलाने को आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर सें समिति के श्रेश्ठ कार्यों में सहयोग के लिये एक लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम के बाद मोहित फर्नीचर की ओर से सभी को भंडारे के रूप में भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने समारोह अध्यक्ष के रूप में व प्रमुख समाजसेवी नानकचंद बंसल, प्रहलाद गोयल, अजय लांबा, सुभाश गुप्ता, प्रभुदयाल गोयल, हितेश भारद्वाज, राजेंद्र आरती, अनिल गर्ग, कन्हैया गर्ग ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, कोशाध्यक्ष सुरेंद्र जग्गा, मुख्य संयोजक बलराम गर्ग, राज किशोर गुप्ता, अन्य सदस्य बिजेंद्र गर्ग, सुरेश मित्तल, संदीप मित्तल, कैसरी लाल सिंगला, बिसन चंद बंसल, सीपी जैन, मूलचंद शर्मा व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पट्टिका देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा इस शरद ऋतु में 1001 कम्बल जरूरतमंदों में बांटने का लक्ष्य रखा गया है। अगला कार्यक्रम 3 जनवरी 2016 को सैक्टर-29 के कम्यूनिटी सैन्टर में आयोजित किया जाएगा।
IMG_5423IMG_5425


Related posts

26 गांव का नगर-निगम में आना खुशहाल गांव को भी नगर-निगम की तरह नरक बनाना: जसवंत पवार

Metro Plus

नगर निगम मानसून में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: निगमायुक्त

Metro Plus

नकारात्मक की बजाए सकारात्मक व खोजी खबरों पर ध्यान दें पत्रकार: डा०अमित अग्रवाल

Metro Plus