नवीन गुप्ता
पलवल, 29 दिसंबर: डोनर्स क्लब, ओम साई करुणाधाम सोसायटी के सयुक्त तत्वाधान में पलवल की न्यू कॉलोनी स्थित पंजाबी धर्मशाला मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 81 रक्तदाताओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में 10 महिलाओ ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल पलवल की मदद से लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और साई करुणाधाम सोसायटी के चेयरमैन मनोज छाबडा ने की।
शिविर का शुभारम्भ जिला रेडक्रास के सचिव बिजेंद्र सौरोत, सरकारी ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ० प्रशांत गुप्ता, ओम साई करुणाधाम सोसायटी के प्रधान सतीश भुटानी, वैश्य अग्रवाल सभा की महिला अध्यक्ष अल्पना मित्तल, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सिंगला, सभा के महासचिव दिनेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर फरीदाबाद डोनर्स क्लब के उमेश अरोरा, संदीप, करनाल डोनर्स क्लब के संदीप, गुडगांव डोनर्स क्लब कें पुष्कर, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रधान विनोद जैन, महासचिव प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष खेमराज डागर, पंजाबी सभा के प्रधान एल डी वर्मा, पंजाबी सभा कें पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार भुटानी, आर्य केन्द्रीय सभा के पूर्व प्रधान जगबीर सिंह गिरधर, शिवा फाउंडेशन के चेयरमैन शिव कुमार गर्ग, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान संजय मित्तल, पूर्व पार्सद रणदीप भडाना, पूर्व पार्सद संजय फागना, संजय छाबडा, लायन नेता राजेंद्र कालडा, बंशीधर मुखीजा, अर्जुन विरमानी, सुमित कालडा, जगदीश मेहता, रेणु छाबडा, पूनम चुघ, यशपाल गोयल, अरविंद कालडा, राजीव डागर, गगन दुआ, राम गांधी, चन्द्रशेखर छाबडा, सुरेश वर्मा, अशोक चौधरी, विकल्प मित्तल, श्याम सेठी, रुद्र नारायण मित्तल, नरेन्द्र अरोरा, नेहा अरोरा, प्रिसं गर्ग, दीपक, योगेश दुआ, अजनित कालडा, कैलाश सेठी, अनिल गुंसाई, डिम्पल गुंसाई, फूल सिंह तेवतिया एडाक्टर रमेश कुकरेजा, शालु होशियार सिंह, सरला सिंह, अनीता, शुभम कालडा, राजु गांधी, सुरेन्द्र गांधी, आदि उपस्थित थे। इस मुहिम को शुरू करने वाले पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने सबका धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर लगभग 20 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया और साथ ही साथ लगभग आधे रक्तदाताओ को फेसबुक और वाटस ऐप सें रक्तदान शिविर की जानकारी मिली।
शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैकं के कर्मचारी प्रेम सिंह हुड्डा, प्रिता, निशा शर्मा, निशा, नरेन्द्र यशपाल आदि ने अपना सहयोग दिया।
previous post