Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर फिर से गोपाल शर्मा एडवोकेट की ताजपोशी

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 01 जनवरी:
आखिरकार भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर गोपाल शर्मा एडवोकेट की ताजपोशी हो ही गई। गोपाल शर्मा को आज मिलन वाटिका में हुई बैठक में सर्व-सम्मति से भाजपा का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी की देख-रेख में ये चुनाव हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा सहित संदीप जोशी, अजय गौड़, ठाकुर अनिल प्रताप सिंह, अमित चौधरी, राजकुमार चौधरी, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे। इस चुनाव के साथ ही वो सभी कयास समाप्त को गए
सरल स्वभाव के गोपाल शर्मा इससे पहले भी भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके है और इनका वो कार्यकाल विवादास्पद भी नहीं रहा था। गोपाल शर्मा जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता है तथा उन्हें संगठन चलाने का अनुभव भी है। इनकी ईमानदार छवि पर आज तक कोई दाग भी नहीं रहा है।
गोपाल शर्मा एडवोकेट ने दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा सहित सभी मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों का आभार जताया है। उम्मीद है कि गोपाल शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने से पार्टी ओर मजबूत होगी। 2016010104314620160101043129 (3)

20160101043131

20160101043129

20160101043129 (1)

20160101043129 (2)


Related posts

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए कब मिलेगा चुनाव चिन्ह और कितने होंगे बूथ? जानें प्रशासन की तैयारियां!

Metro Plus

लॉयन आरके चिलाना लायन ऑफ दी रिजन अवार्ड से सम्मानित

Metro Plus

रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे उद्योग मंत्री: सिंगला

Metro Plus