Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

डॉ० अनिल गोयल आईएमए द्वारा बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट अवॉर्ड से सम्मानित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन आईएमए नेटकॉन-2015 में किया गया डॉक्टरों को सम्मानित
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 जनवरी:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आईएमए हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ० अनिल गोयल को बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड डॉ० गोयल को वर्ष-2015 में आईएमए हरियाणा के प्रेजिडेंट के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। हाल ही में दिल्ली के ली मेरिडयन होटल में आयोजित आईएमए के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन आईएमए नेटकॉन-2015 में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री हंसराज अहीर ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया। इस अवसर पर आईएमए के नि-र्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्म डॉ० मार्थंडेय पिल्लई नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एसएस अग्रवाल व राष्ट्रीय महासचिव पद्म डॉ० के.के. अग्रवाल भी मंच पर मौजूद थे।
इनके अलावा इस अवसर पर आईएमए हरियाणा को छ: अन्य राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले जिनमें आईएमए हरियाणा द्वारा परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ० सीएल झावेरी अवॉर्ड भी शामिल है। इसे आईएमए हरियाणा के सचिव डॉ० एसबी भट्टाचार्य ने ग्रहण किया। व्यक्तिगत श्रेणी में महिला मेडिकल एंटरपेन्योर डॉ० मनिंद्र आहूजा, फरीदाबाद सामाजिक सेवा के लिए डॉ०मधुकांत, फरीदाबाद, स्वास्थ्य सेवा में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ० रमेश गोयल, गुडगांव, डॉ० पवन गुप्ता व डॉ० नीरज गुप्ता, बहादुरगढ़ को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ० अनिल गोयल ने कहा कि इस अवॉर्ड को पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और यह अवॉर्ड हरियाणा के सभी डॉक्टरों के प्रयासों का नतीजा है जिन्होंने आईएमए हरियाणा के हर प्रोजेक्ट में महत्वूपर्ण योगदान दिया। डॉ० अनिल गोयल ने हरियाणा आईएमए के अन्य राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को भी बधाई व शुभकानाएं दीं।
यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय अधिवेशन में आईएमए हरियाणा को सात राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। आईएमए हरियाणा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष डॉ० सरदारी लाल वर्मा ने डॉ० अनिल गोयल को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा को कई दशकों के बाद बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट का अवॉर्ड मिला है जो पूरे हरियाणा आईएमए के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर डॉ० विनय अग्रवाल, पदमश्री डॉ० एन.के. पाण्डेेय, डॉ० अजेय कुमार, डॉ० जीतू भाई पटेल, डॉ० डीआरण्राय डॉ० नरेन्द्र सैनी, डॉ० अजय लेखी, डॉ० अजय गंभीर, डॉ० एस.एस. बंसल, डॉ० जन शर्मा, डॉ०पंकज मुटनेजा, डॉ० सतीश चुग, डॉ० वेद बैनीवाल, डॉ० प्रवीन गर्ग, डॉ० अशोक अग्रवाल, डॉ० केश गुप्ता, डॉ० एपी सेतिया, डॉ० केशव अरोड़ा, डॉ० आरसी अरोड़ा, डॉ०एस.डी. पाराशर, डॉ० आरएन रस्तोगी, डॉ० सुरेश वशिष्ठ, डॉ० नरेश शर्मा, डॉ०पीएस आहूजा, डॉ० एके कुडू, डॉ० एके बक्शी, डॉ० बी.डी. पाठक, डॉ० वीरेन्द्र यादव, डॉ० कृष्ण कुमार, डॉ० सुरेश अरोड़ा, डॉ० बीके शर्मा, डॉ० मनिन्दर आहूजा, डॉ० निशा कपूर, डॉ० देवेन्द्र अरोड़ा, डॉ० अरूण नरूला, डॉ० नरेश पाहूजा, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० नीरज मित्तल, डॉ० अशोक बवेजा, डॉ० प्रभाकर शर्मा, डॉ० विवेक मल्होत्रा, डॉ० आर.के. पाडिय़ा, डॉ० शवरतन यादव, डॉ० करतार सिंह यादव, डॉ० एसके शर्मा, डॉ०प्रशांत त्यागी, डॉ०ओ०पी०यादव, डॉ.सूरत सिंह, डॉ०शिवकांत शर्मा, डॉ०जे०पी०एस० नलवा, डॉ. संदीप कालड़ा, डॉ. अंजनी अग्रवाल, डॉ०आदेश सक्सेना, डॉ०नरेन्द्र घई, डॉ० संजय टूटेजा व डॉ. अशोक चांदना आदि ने भी इस उपलब्ध पर डॉ० अनिल गोयल को बधाई दी।


Related posts

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सड़कों की सफाई के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान!

Metro Plus

अपशिष्ट में कमी उत्पादकता और मुनाफे को बढ़ाता है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

HSPC to Train BYST Entrepreneurs – J.P. Malhotra

Metro Plus