Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

लॉयन आर.के.चिलाना ने की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 5 जनवरी:
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-321ए-1 के पांच लॉयन लीडर्स लॉयन आर.के.चिलाना, लॉयन आर.पी.हंस, लॉयन राजन भाटिया, लॉयन आई.डी.अरोडा़, लॉयन सिंघल को नववर्ष-2016 पर देश के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से मिलने का मौका मिला। इस मौके पर इन लायंस ने बुके देकर श्री प्रणव मुखर्जी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
लॉयन आर.के. चिलाना ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट करते हुए उनसे कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक यादगार दिन रहेगा। क्योंकि आज तक हम सभी ने आपको केवल संसद एवं टी.वी.चैनलों पर ही देखा एवं सुना है। आज का दिन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण रहेगा कि क्योंकि हम रूबरू आपसे मिल रहे हैं और आपसे बातचीत कर रहे है।
इस पर माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने उनसे कहा कि वे इस शुभ दिन के लिए आपको शुभकामनाएं देते है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सदैव देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि नववर्ष 2016 आप सभी के लिए खुशियों भरा हो और आप सभी तरक्की करें एवं देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में अपनी अहम् भूमिका निभायें।

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को नववर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए लॉयन आर.के. चिलाना।


Related posts

मिशन जागृति संस्था ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उठाए उचित कदम

Metro Plus

मैं जिस कार्य कि हामी भरता हूं उसे निश्चित तौर पर पूरा करने का प्रयास करता हूं: कृष्णपाल

Metro Plus

नहीं हुई तोडफ़ोड़ की कार्यवाही, धरे रह गए इंतजाम, व्यर्थ गया 1500 लोगों का खाना!

Metro Plus