Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं सिद्धांतों से प्रेरणा ले युवा: दिनेश कुमार

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 जनवरी:
वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद के 153वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
युवा सम्मेलन के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित विभिन्न अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद एवं आस-पास के 25 कॉलेजो से 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निवास रहे जिन्होंने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। कुलपति प्रो० कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मल्यार्पण किया। कुल सचिव डॉ० तिलक राज तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो० एस के अग्रवाल ने भी स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार व सिद्धांत आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करना चाहिए तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ० सोनिया बसंल, डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० वासुदेव मल्होत्रा, नेहा गोयल तथा डॉ० भास्कर नागर ने किया।
इस एक दिवसीय युवा सम्मेलन के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहले तीनों स्थानों पर सरस्वती कॉलेज पलवल की लड़कियां विजेता रहीं। पहला पुरस्कार विनीता चौहान दूसरा उमा तिवारी तथा तीसरा तनवी छाबडा को मिला। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार बालाजी कॉलेज के सतपाल, दूसरा गवर्नमेंट कॉलेज, फरीदाबाद की शिवानी तथा तीसरा पुरस्कार अग्रवाल कॉलेज, फरीदाबाद की मानवी व वाईएमसीए विश्वविद्यालय के अमित श्योराण ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार कमल व सुमित की जोड़ी ने जीता जबकि दूसरे स्थान पर हेमंत व कुनाल तथा तीसरे स्थान पर चंदन व अगस्त रहे। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो० कुमार ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों से विद्यार्थी संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
02


Related posts

Dynasty international School  honoured outstanding victory in class X

Metro Plus

OYO पर कभी भी गिर सकती है तालाबंदी की गाज, प्रधानमंत्री कर सकते हैं कार्यवाही! जानिए कैसे?

Metro Plus

साईधाम गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन बने डा. मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus