Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पलवल डोनर्स क्लब ने की आकांक्षा की मदद

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 18 जनवरी: पलवल डोनर्स क्लब के प्रयास सें पहली बार पलवल में ही थैलासीमिया से पीडि़त आठ माह की नन्ही बच्ची आकांक्षा को रक्त प्रदान किया गया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ० प्रशान्त गुप्ता और वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की महिला अध्यक्ष अल्पना मित्तल के सहयोग से संस्था के सक्रिय सदस्य अभिषेक जैन ने स्वैच्छिक रक्तदान करके फुलवाडी गांव के निवासी संदीप और पिंकी पोसवाल की आठ माह की थैलासीमिया से पीडि़त नन्ही परी जैसी बच्ची आकांक्षा की मदद की। आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने यह भी बताया कि थैलासीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाली रक्त की बीमारी है। इस बीमारी के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी संस्था के सदस्य इसी तरह से जरूरत पडऩे पर आकांक्षा जैसे थैलासीमिया से पीडि़त बच्चों की मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर केसी अस्पताल की डॉ० श्रद्धा गुप्ता, नीलम जैन, महेश बैंसला, गीता पोसवाल, दिनेश आदि उपस्थित थे।

IMG_20160117_131424

 



Related posts

Modern DPS में Sports Day पर छात्रों ने दी अपनी शानदार प्रस्तुति

Metro Plus

फरीदाबाद में अब कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत तक पहुंचा: यशपाल यादव

Metro Plus

शराब की पेटियों से भरा टैंकर किसका, मंत्री समर्थक का या फिर…..? देखें।

Metro Plus