महेश गुप्ता
बल्लभगढ़, 18 जनवरी: हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है पंजाब बॉर्डर से हरियाणा में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। अकाली दल ने जिस तरह से पंजाब को नशे के दलदल में धकेल दिया है, उसी प्रकार हरियाणा के युवाओं को नशे की तरफ धकेलने के लिए साजिश रची जा रही है। हजकां अध्यक्ष सोमवार को यहां हजकां नेता, योगेश शर्मा के यहां पारिवारिक समारोह में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पृथला से भाजपा समर्थित बसपा विधायक टेकचंद शर्मा, हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राकेश भड़ाना, हजकां नेता, योगेश शर्मा, चुन्नु राजपूत, कृपाराम यादव, बलजीत, आजाद भड़ाना, मनोज आदि उनके साथ विशेष तौर पर उपस्थित थे।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पंजाब बॉर्डर से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई प्रदेश में की जा रही है। भाजपा सरकार इस ओर आंखें मूंदे हुए है। अकाली दल व भाजपा मिलकर नशे के व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर जल्द ही इस दिशा में कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो हरियाणा भी पंजाब की तरह नशे की गिरफ्त में होगा। भाजपा को जनहितों से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा चुनावों में सभी वर्गों से किए वायदों से मुकर गई है। किसान, व्यापारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता विशेषकर किसान वर्ग बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। लोगों में भाजपा सरकार के कामकाज के प्रति भारी रोष है। हजकां निरंतर जनहितों को लेकर संघर्षरत है। सरकार की नीतियों की पोल निरंतर लोगों के बीच में पार्टी कार्यकर्ता खोल रहे हैं। पंचायत चुनावों के बाद सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी संघर्ष को और तेज कर देगी।
हजकां अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नकारा कार्यप्रणाली का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। कई वर्षों से अपना व्यापार चला रहे प्रदेश के हजारों दुकानदारों के लिए वक्फ बोर्ड का नया आदेश मुसीबत बनकर आया है। वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी दुकानों का एकदम से किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 3 साल बाद दुकानें तोड़कर जमीन वापिस वक्फ बोर्ड को देने का तुगलकी आदेश भी दुकानदारों को दिया गया है। नए नियमों से हजारों दुकानदार सड़क पर आ जाएंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हजकां वक्फ बोर्ड एवं सरकार से मांग करती है कि कई वर्षों से दुकान चलाकर अपना जीवन-यापन कर रहे दुकानदारों को न उजाड़ा जाए और उन्हें नियमों में छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रत्येक नीति आम आदमी के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली होती है। भाजपा को प्रदेश के जमीनी हालातों को ज्ञान नहीं और न ही किसान, व्यापारी, कर्मचारी के हितों से खट्टर सरकार को कोई लेना-देना। यही कारण है कि एक के बाद एक किसान, व्यापारी, कर्मचारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में नवनिर्वाचित सरपंच, पंच व पंचायत समिति सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए गांवों के विकास के लिए जीत तोड़ प्रयास करने का आह्वान किया। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरपंच सहित पंचायत सदस्यों के अधिकारों मेें चुपचाप कटौती करने के फिराक में है। गांव के विकास के लिए सरपंच को अधिकारियों की मेहरबानी पर आश्रित करने की साजिश भाजपा रच रही है, जिसका हजकां कड़ा विरोध करती है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हालांकि हजकां ने सीधे तौर पर पंचायत चुनावों में भाग नहीं लिया, परंतु दोनों चरणों में बड़ी संख्या में हजकां कार्यकर्ता चुनाव जीतकर आए हैं, जिससे साफ है कि लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है और लोग हजकां की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।
previous post