नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 19 जनवरी: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सभी नव-निर्वाचित सरपंचों ने क्षेत्रीय विधायक नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर आर्शीवाद लिया व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की नीतियों में आस्था जताई। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी नव- निर्वाचित सरपंचों को जीत की बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र बिधूड़ी एवं भारत नंबरदार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी सरपंचो ने फूल-मालाओं से व गुलदस्तें देकर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्र के विधायक नगेंद्र भड़ाना व उनके साथ आए हुए सभी सरपंचों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सरपंचों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बगैर किसी भेदभाव के पूरे गांव का एक समान विकास करवाए तथा अपने गांवों के विकास कार्यो की सूची उन्हें भेजे ताकि गांवों में विकास कार्य करवाए जा सकें ।
इस अवसर पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समस्त लोकसभा क्षेत्र का एक समान विकास करवा रहें हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया है। उन्होंने नव-निर्वाचित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चुन कर भेजा है, वे लोगों की उन उम्मीदों पर खरा उतरे तथा अपने-अपने गांवों का संपूर्ण विकास करवाएं ।
विधायक नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र के गांव धौज की नव-निर्वाचित सरपंच नगमा के ससुर पूर्व सरपंच अता मौहम्मद, पाली गांव के सरपंच सुदंर, मोहबताबाद व नए गांव के सरपंच पप्पू भड़ाना, फतेहपुर तगा गांव के सरपंच जैद खान, मांगर व सिलाखरी गांव के सरपंच कर्मवीर हर्षाना, मादलपुर व कुरैशीपुर के सरपंच युसुफ , खोरी जमालपुर गांव के सरपंच दयाचंद , सिरोही गांव की सरपंच शाबिया के ससुर हाजी नबाव खान, कोट गांव के सरपंच केसर, नेकपुर गांव के सरपंच जय कुमार, पावटा गांव के सरपंच जियाराम, पाखल गांव के सरपंच होशियार सिंह, आलमपुर गांव के सरपंच शब्बीर खान, टिकली खेड़ा गांव के सरपंच तैययब हुसैन, खेडी गुजरान गांव के सरपंच सुभाष लोहिया, पूर्व सरपंच चाव खान, पूर्व सरपंच किशन नंबरदार, पूर्व सरपंच दयाराम लोहिया, पूर्व सरपंच सूरजमल, जगता नंबरदार, सुदंर मावी व बीर सिंह नंबरदार ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की ।